Monday, April 26, 2010

बन रहा क्रांति योग ...क्रमशः -एक अपील शिद्दत से पदने वालों के लिए

बन रहा क्रांति योग ...क्रमशः
मीडिया ने
पुरजोर शब्दों में बताया कि -
एक काबीना मंत्री जब
बी सी सी आई /आई पी अल
की ताबड़-तोड़ फाइव स्टार मीटिंगें
बेनागा कर रहे थे ,
तभी
कोई सौ से ज्यादा किसान हाड़-तोड़
मेहनत करने के बावजूद
उनही के इलाके में आत्महत्या कर रहे थे !
पर ये मीडिया ने तब बताया
जब अपने हिस्से के लाखों विज्ञापन
आई पी अल के कोटे से वे डकार चुके थे,
और अब चूंकि तमाशा ख़तम होने की तरफ है तो
कफ़न में से अपनी हिस्सेदारी मांग रहे हैं
सो दिखा रहे हैं कई बार ब्रेअकिंग न्यूज़
बना कर ये बासी खबर
जिसे पहले सिरे से इनकार चुके थे !!
सो सुधरो अब और न बनाओ मौत को मुनाफे
का संयोग ,
क्योंकि देश में बन रहा है जन क्रांति योग !!!!

Friday, April 23, 2010

बन रहा जन-क्रांति योग ! अवश्य पढ़ें

बन रहा जन-क्रांति योग !
हर चीज अपने मूल स्वरुप से,
भटकती प्रतीत होती है।

टी-२० के बहाने जुटाया गया
ढेर सा काला पैसा ,
देखो-क्रिकेट बेचारी रोती है।
जिनके कंधे है -
गरीबों को अनाज मुहैया
कराने की जिम्मवारी।
उनकी भी है गरीबों का निबाला
छीनने वाले गिरोह में-
अच्छी-खासी हिस्सेदारी।
तो संभल जाओ छीनने वालों -
भूखे - नंगे के हिस्से का भी
महज़ सूखी रोटी -नमक-प्याज़ का भोग
अब बन रहा है जन क्रांति का योग !!!

बन रहा जन-क्रांति योग ! अवश्य पड़ें

Saturday, April 3, 2010

ग़ज़ल :टी-२० के बल्ले में

खौफजदा हैं अब बच्चे भी बेख़ौफ़ मकां के दो-तल्ले में ,
कुछ वर्दी वाले जब से आये रहने घर के निचले तल्ले में!

फांसी-फंदे का इन्साफ मिला अब सबसे सच्चे
इन्सां को ,
काजी का इमां भी डोला दुनियां के फर्जी हल्ले -गुल्ले में!


काश्तकार कर
रहे ख़ुदकुशी नित -नयी तकनीकी के दौर में,
वज़ीरे -फसल सर तक फंसे हुए हैं, देखो टी -२० के बल्ले में !

क्या हो रहा ये सब अजय आज के इस दम -घोंटू माहौल में ,
माँ
रखती है जहर की पुडिया अब तो अक्सर अपने पल्ले में !!