
होली पर आइये करें कुछ ऐसे उपाय..........
खुद को खोजें ,फिर खुदा को
और फिर खुद मैं खुदा को
दीन-दुखियों के बन जाएँ सहाय
कि बन जाएँ हम कान्हा की ,
बांसुरी के पर्याय !!
होली पर आइये करें-
कुछ ऐसे उपाय!
कि बन जाएँ हम कान्हा की ,
बांसुरी के पर्याय !!
एक-दम सहज /अनबूझे /कुछ ऐसे उपाय!
कि बन जाएँ हम कान्हा की ,
बांसुरी के पर्याय !!
खुद को खोजें ,फिर खुदा को
और फिर खुद मैं खुदा को
दीन-दुखियों के बन जाएँ सहाय
कि बन जाएँ हम कान्हा की ,
बांसुरी के पर्याय !!
पिघल जाएँ /झुक जाएँ
नंदी से मदमस्त बन जाएँ
शांत हो मन हमारा
साथ बिताये हर पल में
सदियों का हो सहारा
क्यों करें हमेशा ही हाय-हाय
नंदी से मदमस्त बन जाएँ
शांत हो मन हमारा
साथ बिताये हर पल में
सदियों का हो सहारा
क्यों करें हमेशा ही हाय-हाय
कि बन जाएँ हम कान्हा की ,
बांसुरी के पर्याय !!
बांसुरी के पर्याय !!
कूंची की माफिक
सीखें -
सहेजने/फैलाने की कला
सो जहाँ हो जरूरी रंगों का विस्तार वहां कर जाओ
फ़िज़ूल और बर्बादी को सहेजो
जरूरत मंदों में उसे बाँट जाओ
विष पीकर बोलो ॐ नमो शिवाय
कि बन जाएँ हम कान्हा की ,
बांसुरी के पर्याय !!
सीखें -
सहेजने/फैलाने की कला
सो जहाँ हो जरूरी रंगों का विस्तार वहां कर जाओ
फ़िज़ूल और बर्बादी को सहेजो
जरूरत मंदों में उसे बाँट जाओ
विष पीकर बोलो ॐ नमो शिवाय
कि बन जाएँ हम कान्हा की ,
बांसुरी के पर्याय !!