खौफजदा हैं अब बच्चे भी बेख़ौफ़ मकां के दो-तल्ले में ,
कुछ वर्दी वाले जब से आये रहने घर के निचले तल्ले में!
फांसी-फंदे का इन्साफ मिला अब सबसे सच्चे इन्सां को ,
काजी का इमां भी डोला दुनियां के फर्जी हल्ले -गुल्ले में!
काश्तकार कर रहे ख़ुदकुशी नित -नयी तकनीकी के दौर में,
वज़ीरे -फसल सर तक फंसे हुए हैं, देखो टी -२० के बल्ले में !
क्या हो रहा ये सब अजय आज के इस दम -घोंटू माहौल में ,
माँ रखती है जहर की पुडिया अब तो अक्सर अपने पल्ले में !!
3 comments:
wow !!!!!!!!!
achi rachna he
shekhar kumawat
http://kavyawani.blogspot.com/
क्या हो रहा ये सब अजय आज के इस दम -घोंटू माहौल में ,
माँ रखती है जहर की पुडिया अब तो अक्सर अपने पल्ले में !!
or ye Word Verification hata de plz
wow !!!!!!!!!
achi rachna he
shekhar kumawat
http://kavyawani.blogspot.com/
मज़ेदार! और प्रासंगिक!ळगे रहो दोस्त!
Post a Comment