भोपाल गैस !!!
मेस्सर्स
- भोपाल गैस
-सिटी गैस
-सी अन जी गैस
-सी बी ऍम गैस
-प्राक्रत्रिक गैस
और न जाने कितने नाम मुझे याद आये ,
पर जब बच्चे ने मुझे पूंछा कि -
पापा "भोपाल गैस कांड क्या है !"
तो दिन-दहाड़े की नंगी सच्चाई को
खालिस कंट्रोवर्सी कह कर ही पीछा छुड़ा पाये !
लोग कहते हैं -
*एन्देरसों को मेहमान -नवाजी से छोड़ा
*टेक्नोलोजी पुरानी थी
*सरकारें जानी पहचानी थी
*अल्पसंख्यकों का हित साधती -
मौत को पहले पैसा फिर
नोटों को वोटों मैं बदलने का हुनर जानती थी ।
पापा मत सुनाओ हमें ये कहानी -
ज़बाब दो !!!!!
बेटा सचमुच ही ये एक कोंत्रोवेरसी है
यही देश की डेमोक्रेसी है।
ज्यादा दिमाग न खा न लगा -
पगला जायेगा ।
कीटनाशकों से भरा अन्न भी -
न खा पायेगा !!
- भोपाल गैस
-सिटी गैस
-सी अन जी गैस
-सी बी ऍम गैस
-प्राक्रत्रिक गैस
और न जाने कितने नाम मुझे याद आये ,
पर जब बच्चे ने मुझे पूंछा कि -
पापा "भोपाल गैस कांड क्या है !"
तो दिन-दहाड़े की नंगी सच्चाई को
खालिस कंट्रोवर्सी कह कर ही पीछा छुड़ा पाये !
लोग कहते हैं -
*एन्देरसों को मेहमान -नवाजी से छोड़ा
*टेक्नोलोजी पुरानी थी
*सरकारें जानी पहचानी थी
*अल्पसंख्यकों का हित साधती -
मौत को पहले पैसा फिर
नोटों को वोटों मैं बदलने का हुनर जानती थी ।
पापा मत सुनाओ हमें ये कहानी -
ज़बाब दो !!!!!
बेटा सचमुच ही ये एक कोंत्रोवेरसी है
यही देश की डेमोक्रेसी है।
ज्यादा दिमाग न खा न लगा -
पगला जायेगा ।
कीटनाशकों से भरा अन्न भी -
न खा पायेगा !!
2 comments:
much ado about nothing.
we should focus on rehabilitation issue only
आईये पढें ... अमृत वाणी !
Post a Comment