मुफलिसी (फक्कड़पन ) क्या है !
किसी ने ठीक कहा कि-
दोपहर की रौशनी में भी 
कुछ लोग एसी और लाइट जला कर 
सोते हैं !
उन्हें मेरा कहना है कि -
चौखट , दीवारों और छतों  के भी बिना भी 
कुछ लोग रहते हैं !
मुफलिसी हल्के अर्थ में लिया जाता है 
यह वस्तुतः शरीर को अलग कर 
उसको आत्मा से जोड़ना है 
यह जाने हुए भी 
खुद को परम सत्ता से जोड़ना है !
हमारी जन्म म्रत्यु का प्रत्यारोपण 
मोक्ष में निहित संयोग है 
और मुफलिसी 
जीवन का असली योग है